अरविंदर सिंह लवली
विस्तार
आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में बदले राजनीतिक माहौल के बीच कांग्रेस ने उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की है। कांग्रेस ने अपने हिस्से की तीनों सीटों पर सर्वे कराना शुरू किया है। कांग्रेस ने सर्वे में उन नेताओं के नाम भी शामिल किए हैं, जिन्होंने पिछले दिनों चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। दरअसल, इन नेताओं ने अब चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। इनमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी शामिल हैं।
कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में अपने हिस्से में आए चांदनी चौक, उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में मजबूत उम्मीदवार उतारने की कोशिश में लगा हुआ है। इस कड़ी में उसने तीनों सीटों पर उम्मीदवारों के मामले में सर्वे कराना शुरू किया है। तीनों सीटों पर तीन से लेकर चार नेताओं की स्थिति के बारे में मालूम कराने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल व संदीप दीक्षित के संबंध में चांदनी चौक के साथ-साथ उत्तर पूर्व क्षेत्र में भी सर्वे कराया जा रहा है।
सर्वे में चांदनी चौक क्षेत्र में पूर्व विधायक अलका लांबा की संभावना का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं, उत्तर पूर्व क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चतर सिंह व जेएनयू के छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार की मजबूती के बारे में मालूम कराया जा रहा है। उधर, उत्तर पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार के बारे में सर्वे कराया जा रहा है। हालांकि, इस क्षेत्र में कांग्रेस आलाकमान ने उदित राज को उम्मीदवार बनाने का वादा कर रखा है।
#Congress #Started #Process #Deciding #Candidates #Afresh #Delhi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live