You are currently viewing Credit Score: क्रेडिट स्कोर मेंटेन करना आपके लिए भी है जरूरी, जान लेंगे फायदे तो हो जाएंगे खुश

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में अगर आपको लोन चाहिए तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो फिर आपको लोन आसानी से मिल जाएगा नहीं तो फिर आपको परेशान होना पड़ेगा। इसीलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने क्रेडिट स्कोर को मेंटेन करके रखें। आईये जानते हैं क्रेडिट स्कोर के फायदे।

कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
वैस आपका स्कोर 300 से 900 के बीच रखा जाता है। 750 या इससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर अच्छा मान जाता है। जबकि 300 या उससे कम के क्रेडिट स्कोर को बहुत ही खराब केटेगरी में रखा गया है।

क्या होते हैं अच्छे क्रेडिट स्कोर के फायदे
लोन मिलना आसान-अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो लोन मिलने में आसानी होती है। क्रेडिट स्कोर की मदद से आपको बिना किसी गारंटर के ही लोन मिल जाता है। आसानी से लोन मिलने के साथ आपको कम ब्याज पर भी लोन मिल जाता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर की मदद से आपकी लोन प्रोसेसिंग फीस और बाकि चार्जेज भी कम हो सकते है।

pc-lakelandbank.com

#Credit #Score #करडट #सकर #मटन #करन #आपक #लए #भ #ह #जरर #जन #लग #फयद #त #ह #जएग #खश