08:12 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : वेंकटेश अय्यर पवेलियन लौटे
रवींद्र जडेजा ने केकेआर की पारी लड़खड़ा दी है। जडेजा ने वेंकटेश अय्यर को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। वेंकटेश आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। केकेआर ने महज 64 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। जडेजा का इस मैच का यह तीसरा विकेट है।
08:06 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : जडेजा ने केकेआर को दिया तीसरा झटका
जडेजा ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए केकेआर को तीसरा झटका दे दिया है। अच्छी फॉर्म में दिख रहे सुनील नरेन पवेलियन लौट गए हैं। नरेन 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर वेंकटेश अय्यर क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
08:01 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : रघुवंशी हुए आउट
सीएसके के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अंगकृष रघुवंशी को आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया है। रघुवंशी 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हए। इसके साथ ही नरेन और रघुवंशी के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई। फिलहाल क्रीज पर नरेन 18 गेंदों पर 26 रन और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
07:46 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : नरेन-रघुवंशी ने केकेआर को संभाला
पहली गेंद पर फिल सॉल्ट के आउट होने के बाद सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर की पारी संभाली। तीन ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 26 रन हो गया है। सुनील नरेन 10 गेंदों पर 15 रन और रघुवंशी सात गेंदों पर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
07:31 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : फिल सॉल्ट पहली गेंद पर आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट के रूप में पहली ही गेंद पर झटका लगा। तुषार देशपांडे ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट को खाता खोले बिना आउट किया। केकेआर की ओर से सुनील नरेन के साथ अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर मौजूद हैं।
07:06 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। इंपैक्ट सबः शिवम दुबे, मोइन अली, शाइक रशीद, मिचेल सैंटनर, निशांत सिंद्धू
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट सबः सुयष शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, साकिब हुसैन।
07:02 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : चेन्नई ने जीता टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने बताया कि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि मुस्तफिजुर रहमान वापस आ गए हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी की भी टीम में वापसी हुई है। केकेआर ने हालांकि इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
06:34 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : हर्षित राणा ने गेंदबाजी में किया प्रभावित
हर्षित राणा, रसेल और वैभव अरोड़ा ने गेंदबाजी में केकेआर की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि शुरुआती दो मैच में नाकाम रहने के बाद मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती भी धीरे-धीरे लय हासिल कर रहे हैं। केकेआर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है और वे अपनी एकादश में बदलाव करने से बचना चाहेंगे।
06:33 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : नरेन से पारी का आगाज कराना फायदेमंद
सुनील नरेन से पारी का आगाज कराना केकेआर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। मौजूदा सत्र में केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज नरेन को जल्दी पवेलियन भेजना सुपरकिंग्स के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। फिल सॉल्ट ने भी पारी का आगाज करते हुए नरेन का अच्छा साथ दिया है। मध्य क्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर और रमनदीप सिंह को अधिक निरंतरता दिखानी होगी जबकि आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने अब तक प्रभावित किया।
06:32 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : दीपक चाहर पर रहेगी जिम्मेदारी
अगर रहमान और पाथिराना बाहर रहते हैं तो तेज गेंदबाजी विभाग में दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी जबकि स्पिन विभाग में मोईन अली, रविंद्र जडेजा और महेश तीक्षणा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं और दोनों टीमों को बल्ले से निडर प्रदर्शन का फायदा मिला है।
#Csk #Kkr #Ipl #Live #Score #Chennai #Super #Kings #Kolkata #Knight #Riders #Match #Scorecard #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live