चक्रवात
– फोटो : Social Media
विस्तार
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव शुक्रवार को चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके शनिवार को बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर गहरे दबाव के क्षेत्र का रूप ले लिया और वह 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे यह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से लगभग 390 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और ओडिशा के पारादीप से 320 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। इसके शनिवार तड़के मोंगला एवं खेपूपारा के बीच बांग्लादेश तट को पार कर लेने की आशंका है। हवा की रफ्तार 55 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मछुआरों को 18 नवंबर तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि इस अवधि के दौरान समुद्र में हालात खराब रहेंगे।
#Cycloneआज #चकरवत #तफन #म #बदल #सकत #ह #बगल #क #खड #पर #बन #दबव #कल #बगलदश #तट #क #पर #करन #क #सभवन #Deep #Depression #Bay #Bengal #Turn #Cyclonic #Storm #Today #News #Update