You are currently viewing Cyclone Michaung Live:तमिलनाडु में मिचौंग चक्रवात से भारी बारिश, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर चल रहीं नाव – Cyclone Michaung Live Updates Rains Thunderstorm In Chennai Tamil Nadu Andra Pradesh Bengal Visakhapatnam News

12:30 PM, 05-Dec-2023

Cyclone Michaung Updates: 110 किमी प्रतिघंटे तक पहुंच जाएगी हवाओं की गति

आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर भीषण चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों के दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की दिशा में बढ़ता गया और मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे यह कवाली से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 80 किलोमीटर, नेल्लोर के उत्तर-उत्तरपूर्व, बापटला से 80 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और मछलीपट्टनम से 140 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था।

बुलेटिन में कहा गया है कि मौसम प्रणाली के लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है और अगले चार घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवात के रूप में यह बापटला के करीब से होकर आगे जाएगा। इसकी गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।’’

12:19 PM, 05-Dec-2023

Cyclone Michaung LIVE: तमिलनाडु में घरों में घुसा पानी

तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति है। आलम यह है कि मंगलवार को कम बारिश के बावजूद कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं।

11:50 AM, 05-Dec-2023

Cyclone Migjaum LIVE: चक्रवात मिगजॉम से ओडिशा में भारी बारिश

गंभीर रूप अख्तियार कर चुके चक्रवात ‘मिगजॉम’ के प्रभाव से मंगलवार को ओडिशा के दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तटों पर पहुंचने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम से ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गंजम और गजपति जिलों में बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बीच गजपति में 8.5 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद कोरापुट में 8.3 मिलीमीटर, गंजाम में 3.9 मिलीमीटर, मलकानगिरी में 2.5 मिलीमीटर और रायगढ़ा में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने सोमवार को कहा था कि चक्रवात का ओडिशा पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन मंगलवार को पूर्वी राज्य में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।

11:21 AM, 05-Dec-2023

Andhra Pradesh Cyclone Michaung: तिरुपति में भारी बारिश से जलभराव

आंध्र प्रदेश: टीटीडी के अध्यक्ष, तिरूपति के विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी और नगर आयुक्त हरिता ने बारिश से प्रभावित जलभराव क्षेत्रों पुलावनी गुंटा और गोलावनी गुंटा क्षेत्र का जायजा लिया।

10:53 AM, 05-Dec-2023

चेन्नई एयरपोर्ट में उड़ानें शुरू, कई कंपनियों के कामकाज बंद

मिचौंग चक्रवाती तूफान की वजह से चेन्नई में आई भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आईफोन की वेंडन कंपनी फॉक्सकॉन से लेकर पेगाट्रॉन तक के ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै में भी कामकाज प्रभावित हुआ है। इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो गई है।

10:31 AM, 05-Dec-2023

Cyclone Michaung LIVE: 90-100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंध्र की तरफ बढ़ा चक्रवात

चक्रवात मिचौंग इस वक्त आंध्र प्रदेश के बापटला से टकराने के लिए तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज दोपहर यह चक्रवात आंध्र से टकरा सकता है। फिलहाल यह चक्रवात 90-100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में इसका असर दिखना शुरू भी हो गया है। बताया गया है कि तट से टकराने के बाद हवाओं की रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती हैं। 

10:03 AM, 05-Dec-2023

तमिलनाडु: सड़कों पर चल रही नाव

तमिलनाडु: चेन्नई के वेस्ट तंबरम सीटीओ कॉलोनी और सशिवराधन नगर इलाके में लोग आवाजाही के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। चक्रवात मिचौंग के कारण बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।

09:44 AM, 05-Dec-2023

तमिलनाडु के चेन्नई में चक्रवात मिचौंग के असर से भीषण बारिश के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को खाना भी बांटा।

09:18 AM, 05-Dec-2023

ओडिशा में कल बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

ओडिशा में चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर को देखते हुए गजपति जिले के कलेक्टर ने भारी वर्षा के मद्देनजर सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को 6 दिसंबर 2023 को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। 

09:13 AM, 05-Dec-2023

‘मिचौंग’ चक्रवात के प्रभाव से चेन्नई में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हुआ। वहीं, आंध्र प्रदेश बापटला में मध्यम बारिश हो रही और तेज़ हवाएं चल रही हैं। 

08:59 AM, 05-Dec-2023

उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार सुबह ज्यादातर इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के बाद वर्षा में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार को बाढ़ ने तबाही मचा दी जिससे जनजीवन बाधित हो गया। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी का पूर्वानुमान एक राहत का समाचार है। चेन्नई के कुछ हिस्सों के निवासियों ने मंगलवार तड़के से बारिश नहीं होने की सूचना दी और बताया कि उनके क्षेत्रों में बिजली सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, लेकिन शहर में रेल सेवा निलंबित है।

08:41 AM, 05-Dec-2023

Cyclone Michaung LIVE: तमिलनाडु में मिचौंग चक्रवात से भारी बारिश, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर चल रहीं नाव

बंगाल की खाड़ी से पैदा हुए चक्रवात मिचौंग (मिगजौम) के गंभीर चक्रवाती तूफान बनने के बाद आज इसके आंध्र प्रदेश के तट से टकराने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग आज दोपहर के बाद कभी भी आंध्र प्रदेश के बापटला से टकरा सकता है। इस चक्रवात का असर पहले ही दक्षिण और उत्तर भारत के कई राज्यों में दिखाई दिया है। खासकर तमिलनाडु और पुडुचेरी चक्रवात की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां भारी बारिश के बाद अलग-अलग कारणों से पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं काफी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।


#Cyclone #Michaung #Liveतमलनड #म #मचग #चकरवत #स #भर #बरश #घर #म #घस #पन #सडक #पर #चल #रह #नव #Cyclone #Michaung #Live #Updates #Rains #Thunderstorm #Chennai #Tamil #Nadu #Andra #Pradesh #Bengal #Visakhapatnam #News