इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकारे हो हर किसी को अपने सरकारी कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इस स्थिति में सरकार को समय समय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता आदी देना होता है। ऐसे में आज की ये खबर बड़े ही काम की है ओर वो इसलिए की सरकार ने कमर्चारियों का 5 प्रतिशत डीए बढ़ा दिया है।
जी हां आपको पता नहीं है तो बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों का डीए अब 33 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है।
7वें वेतन आयोग के तहत साल में दो बार डीए में संशोधन किया जाता है और महंगाई की मौजूदा दर को देखते हुए कर्मचारियों का डीए बढ़ाया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से लगभग 4 लाख कर्मचारियों को फायदा होेगा।
PC- indai.com
#Hike #इस #बर #चर #नह #परतशत #बढ़ #कमरचरय #क #हजर #रपए #बढ़कर #आएग #सलर