You are currently viewing Dausa:पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, तीन दिन से बनी हुई है समस्या – Villagers Protested In Dausa Regarding Drinking Water Problem

सार


Dausa: सिकंदरा के निहालपुरा ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि आक्रोशित युवाओं ने पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों की समझाश से पानी की टंकी पर चढ़ने से रोक दिया।

Villagers protested in Dausa regarding drinking water problem

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दौसा जिले के सिकराय विधानसभा के सिकंदरा के निहालपुरा ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि पिछले तीन दिन से दीपावली के त्यौहार होने के बावजूद भी गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। गांव में लोग पानी के लिए बाल्टी लेकर भटक रहे हैं। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की उच्च जलाशय टंकी पर पहुंचकर जलदाय विभाग के अधिकारी व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों की समझाश से पानी की टंकी पर चढ़ने से रोक दिया।

अधिकारियों में मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने इसकी सूचना जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा को दी। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों से दूरभाष पर वार्ता कर शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी

इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से कुछ लोग पानी को खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में आखिरी छोर पर मुख्य गांव के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

#Dausaपयजल #समसय #क #लकर #गरमण #न #कय #वरध #परदरशन #तन #दन #स #बन #हई #ह #समसय #Villagers #Protested #Dausa #Drinking #Water #Problem