राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव का प्रचार अब चरम पर है। प्रदेश की दौसा लोकसभा सीट अब कांग्रेस और भाजपा के लिए बेहद खास हो गई है, जिसके चलते भाजपा के कन्हैयालाल मीना और कांग्रेस के मुरारीलाल मीना के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को मूंछ का बाल बना लिया है। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को येन-केन-प्रकारेण जीत दिलवाने में लगी हैं। इसी कड़ी में ब्राह्मण समाज के मतदाताओं को साधने के लिए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा को दौसा लोकसभा का दायित्व दिया गया है।
सुमन शर्मा ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं सहित बीजेपी महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर कहा कि लोकसभा का चुनाव हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। हम एक बार फिर से प्रदेश में 25 लोकसभा सीट जीतेंगे लेकिन भाजपा साल के 365 दिन काम करने वाली पार्टी है, ना कि सिर्फ चुनाव के दौरान काम करने वाली पार्टी।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस का टाइटेनिक जहाज आधा डूब गया है। ये लोग जिस जहाज पर चढ़कर नेतागिरी कर रहे हैं, उसमें इनको देखना चाहिए कि कांग्रेसी बचे भी हैं या नहीं। हर रोज पूरा का पूरा जत्था भाजपा में शामिल हो रहा है। ऐसे में दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल को सोचना चाहिए कि जिस नाव पर वे खड़े हैं, उस पर कितनी देर खड़े रह पाएंगे।
उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष मनाने वाली कांग्रेस पार्टी कहां विलुप्त होती जा रही है। कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है, जिसे एक ही परिवार बरसों से चला रहा है। सोनिया गांधी पर निशाना लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो उनकी राजमाता है। वो कांग्रेस को खत्म करने का संकल्प लेकर बैठी हैं।
#Dausa #News #Suman #Sharma #Reached #Dausa #Woo #Brahmin #Voters #Told #Congress #Sinking #Ship #Amar #Ujala #Hindi #News #Live