You are currently viewing Delhi:अरविंद केजरीवाल ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि, सीएम बोले- उनके जीवन से हमें मिलती है सीख – Arvind Kejriwal Pays Tribute To Baba Saheb

Arvind Kejriwal pays tribute to Baba Saheb

सीएम अरविंद केजरीवाल
– फोटो : ANI

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम उन्हें याद करते हैं और उन्हें आज हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन संघर्ष और सेवा से भरपूर है और यही हमें उनके जीवन से सीख मिलती है। सबसे ज्यादा उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया था जिसको हमारी सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है और इस अवसर पर मैं सभी से यही कहना चाहता हूं कि आप उनके जीवन से प्रेरणा लें और उनके संदेश के हिसाब जीवन यापन करने की कोशिश करें।”

#Delhiअरवद #कजरवल #न #द #बब #सहब #क #शरदधजल #सएम #बल #उनक #जवन #स #हम #मलत #ह #सख #Arvind #Kejriwal #Pays #Tribute #Baba #Saheb