delhi metro
– फोटो : istock
विस्तार
दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के दरवाजे में साड़ी फंसने से जान गंवाने वाली महिला के मामले में दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री ने इस मामले को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में डीएमआरसी को निर्देश दिया है कि इस मामले में मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त की तरफ से जांच रिपोर्ट की कॉपी सरकार को भेजी जाए।
यह भी कहा गया है कि इस संबंध में जो भी आदेश जारी हों, उन्हें परिवहन मंत्री के साथ साझा किया जाए। मंत्री ने इसके अलावा महिला की मौत के बाद उसके अनाथ बच्चों को मिलने वाले मुआवजे के मामले में भी जानकारी मांगी है। परिवहन मंत्री ने कहा है कि यह गंभीर मामला है। महिला की मौत के बाद उनके बच्चे अनाथ हो गए हैं, बच्चों की शिक्षा और उनकी देखभाल के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा है कि डीएमआरसी से यह भी पूछा गया है कि वह कितने दिन में अपनी जांच खत्म करेंगे। उसके रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
#Delhiइदरलक #मटर #सटशन #हदस #क #ममल #म #एकशन #मड #म #कजरवल #सरकर #Dmrc #स #मग #रपरट #Kejriwal #Government #Sought #Report #Dmrc #Case #Indralok #Metro #Station #Accident