प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तरी दिल्ली के कोतवाली स्थित न्यू लाजपत राय मार्केट में घड़ी कारोबारी के दफ्तर में 47 लाख रुपये की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कोतवाली थाना व स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपी संजय दत्त उर्फ काले उर्फ कालिया को लुधियाना व दूसरे आरोपी तुषार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी का सगा भाई दीपक दत्त उर्फ दीपू फरार है।
जिस कारोबारी के यहां लूट हुई, तुषार उसके पड़ोस में दुकान चलाता था। इसकी सूचना के बाद ही संजय दत्त ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 13 लाख कैश, छह लाख के जेवरात और लूट की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की है। आरोपियों ने एयरगन और चाकू की मदद से पेमेंट लेने के बहाने वारदात की। उत्तरी जिला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। छानबीन के दौरान पता चला कि संजय दत्त के खिलाफ वर्ष 2016 में शाहदरा में लूटपाट का एक मामला दर्ज है।
#Delhiघड #करबर #क #दफतर #म #लख #लट #क #गतथ #सलझ #पलस #न #द #आरपय #क #कय #गरफतर #Mystery #Robbery #Lakh #Watch #Businessmans #Office #Solved