You are currently viewing Delhi:सड़क हादसे में बिखरा परिवार, कार ने स्कूटी में टक्कर मारी तो पिता और दो मासूम बेटों की मौत, महिला भर्ती – Family Riding A Scooty Was Hit By Car From Behind In Delhi Rajouri Garden

family riding a scooty was hit by car from behind in Delhi Rajouri Garden

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


राजौरी गार्डन में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार एक स्कूटी को टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटकर ले गई। हादसे में स्कूटी सवार फर्नीचर कारोबारी और आठ साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी और आठ माह के बेटे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान आठ माह के बेटे ने भी दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के जरिये आरोपी कार चालक की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब एक बजे पुलिस को राजौरी गार्डन के ततारपुर शिव मंदिर के पास सड़क हादसे की सूचना मिली। मौके पर पुलिस को क्षतिग्रस्त स्कूटी मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पीसीआर घायल चार लोगों को पास के अस्पताल में लेकर जा चुकी थी। रेस्तरां के पास खड़े एक युवक ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया कि स्कूटी पर दंपती के अलावा दो बच्चे सवार थे।

वह उत्तम नगर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। कार स्कूटी को कुछ दूर तक घसीटती हुई ले गए। उसके बाद चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस वहां से अस्पताल पहुंची तो पता चला कि डॉक्टरों ने स्कूटी चलाने वाले दिनेश वासन (32) और बेटे दक्ष (8) को मृत घोषित कर दिया। पत्नी प्रीति (32) और बेटे प्रयाण (8 माह) का इलाज चल रहा है। 

दिनेश परिवार के साथ उत्तम नगर की दाल मिल रोड इलाके में रहते थे। उनका कीर्ति नगर में फर्नीचर का कारोबार था। सोमवार रात वह परिवार के साथ रमेश नगर निवासी परिजनों के पास गए थे। घटना के समय वह उत्तम नगर स्थित घर जा रहे थे। दिनेश स्कूटी चला रहे थे। आगे दक्ष बैठा था, जबकि पीछे प्रीति की गोद में प्रयाण था। दिनेश के साले शुभम ओबराय ने बताया कि पुलिस को छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें काले रंग की कार ने टक्कर मारती दिखी है।

#Delhiसडक #हदस #म #बखर #परवर #कर #न #सकट #म #टककर #मर #त #पत #और #द #मसम #बट #क #मत #महल #भरत #Family #Riding #Scooty #Hit #Car #Delhi #Rajouri #Garden