You are currently viewing Delhi :सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान कल से, छठ पर्व मनाने की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, घाटों की सफाई – Delhi: Four-day Ritual Of Surya Worship From Tomorrow

Delhi: Four-day ritual of Surya worship from tomorrow

Chhath Parv
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। श्रद्धालु पर्व की तैयारी में जुट गए हैं। जगह-जगह कृत्रिम घाट बनाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार, एमसीडी एवं श्रद्धालु घाटों पर पुख्ता इंतजाम कर रहे है। छठ पर्व आयोजन समितियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्रती को सुविधा प्रदान करने के लिए बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं।

श्रद्धालुओं ने बुधवार को यमुना किनारे बने अस्थायी घाटों, तालाबों एवं अन्य स्थानों पर पूजा करने की तैयारी आरंभ कर दी। मलबा एवं गंदगी हटाने के साथ-साथ सफाई का कार्य आरंभ किया। इसके अलावा घाटों पर टैंट लगाने और लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। पीने के पानी, शौचालय आदि इंतजाम करने के लिए कदम उठाए जा रहे है। इसी तरह घाटों पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कूड़ा डालने की व्यवस्था की जा रही है।

छठ पर्व के अवसर पर आईटीओ पुल, कल्याणवास, कोंडली नहर, मयूर विहार फेज तीन, वजीराबाद पश्चिमी व पूर्वी तट, न्यू अशोक नगर हिंडन कट कैनाल, भलस्वा झील, माडल टाउन, जहांगीरपुरी झील, सूर्य घाट, कुदेसिया घाट, सोनिया विहार, गीता कालोनी, कालिंदी कुंज, मंगोलपुरी, इंडिया गेट, डीडीए पार्क डाबरी गांव, नगर वन पार्क, सागरपुर, छठ मंदिर शिवपुरी, छठ पार्क कैलाशपुरी, छठ मंदिर महावीर इंक्लेव पाकेट-पांच, निजामुद्दीन, राम घाट सिविल लाइन, राजीव कैंप गांधी नगर, गीता कालोनी व प्रीत विहार, किशनकुंज पुस्ता, प्रीत विहार, नरेला, नसीरपुर, भैरो मार्ग, यमुना बाजार, दुर्गा घाट, जैतपुर, बदरपुर, वसुंधरा इंक्लेव, चिल्ला गांव में यमुना नदी के किनारे बने अस्थायी घाटों व अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पूर्वाचली पूजा करेंगे।

सबसे अधिक यमुना किनारे होगी श्रद्धालुओं की भीड़

राजधानी में लाखों श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं। इस दौरान एक हजार से अधिक जगहों पर श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। सबसे अधिक भीड़ यमुना नदी किनारे बने अस्थायी घाटों पर उमड़ेगी। इसके अलावा नहर, तालाब एवं कृत्रिम तालाबों आदि स्थानों पर जल में भी खड़े होकर श्रद्धालुओं सूर्य को अर्घ्य देंगे।

100 से अधिक वार्डों में छठ घाट बनकर तैयार : मेयर

दिल्ली में 100 से अधिक वार्डों में छठ घाट बनकर तैयार हैं। बाकी वार्डों में करीब 90 फीसदी तक घाट बनाने का काम पूरा हो गया है। सभी वार्डों में सफाई और लाइटिंग का इंतजाम पूरा है। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बुधवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निगम ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत लगा दी है। पार्षदों के सहयोग से हर वार्ड में छठ घाट बनाए जा रहे हैं। 

मेयर ने सभी निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छठ पर्व के दौरान घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को निगम द्वारा अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने जोन में व्यवस्था सुदृढ़ करें। छठ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए हर वार्ड में 40 हजार रुपये की राशि दी गई है। छठ घाटों के आसपास वाहनों की पार्किंग का इंतजाम निगम करेगा। घाटों के आसपास फागिंग कराई जा रही है। 

#Delhi #सरयपसन #क #चर #दवसय #अनषठन #कल #स #छठ #परव #मनन #क #तयर #म #जट #शरदधल #घट #क #सफई #Delhi #Fourday #Ritual #Surya #Worship #Tomorrow