You are currently viewing Delhi Assembly Session Seven Bjp Mlas Suspended – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi Assembly:भाजपा के सात विधायक निलंबित, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी बोले

Delhi Assembly Session Seven BJP MLAs suspended

दिल्ली विधानसभा के बाहर भाजपा विधायक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली विधानसभा में बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने वाले भाजपा के सात विधायकों का मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजा। समिति की रिपोर्ट आने तक विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के सात विधायकों को निलंबित कर दिया। अब सदन में केवल नेता प्रतिपक्ष भाजपा के विधायक के तौर पर रहेंगे।

रामवीर सिंह विधूड़ी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने आज विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गैर कानूनी तरीके से भाजपा विधायकों को निलंबित किया है। विधानसभा में जब उपराज्यपाल का भाषण होता है तो उस दौरान सदन की शक्तियां विधानसभा अध्यक्ष के पास नहीं होती है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी दरवाजा खटखटाएंगे। इसके अलावा अन्य कोई और कदम उठाए जा सकेगा वह भी उठाएगे। भाजपा विधायकों की सदन में वापसी नहीं होने तक वह लड़ाई लड़ते रहेंगें।

विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय पूरी तरह गैरकानूनी: भाजपा

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अभिभाषण में बाधा डालने के कारण कल उनको सदन से मार्शल आउट कर दिया गया था। उप राज्यपाल के भाषण के बाद उन्होंने सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया था। तब विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कीय़ इस कारण इस मामले में उनको सजा मिल चुकी है। मगर विधानसभा अध्यक्ष ने एक मामले में दो बार सजा देने का काम किया है। जबकि किसी भी अपराध व आरोप में दो बार सजा देने का प्रावधान नहीं है। उनको एक साजिश के तहत विधानसभा से सस्पेंड किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय पूरी तरह गैरकानूनी है।

#Delhi #Assembly #Session #Bjp #Mlas #Suspended #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Delhi #Assemblyभजप #क #सत #वधयक #नलबत #नत #परतपकष #रमवर #सह #वधड #बल