अलीपुर पहुंचे सीएम केजरीवाल
– फोटो : एएनआई
विस्तार
अलीपुर में एक पेंट फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की मौत के बाद दमकल कर्मियों का तलाशी अभियान जारी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, फैक्टरी में दो और लोगों के फंसे होने की संभावना है।अग्निकांड मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और गैर इरादतन हत्या की प्रयास की धारा 304 और 308 के तहत मामला दर्ज किया है।
सीएम केजरीवाल ने किया मुआवजे का एलान
घटना स्थल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। हम मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देंगे। गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 20 हजार रुपये देंगे। सीएम ने साथ ही कहा कि दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं। इसकी जानकारी मिली। मैं इसकी जांच के आदेश दूंगा। फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने किया दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा किया। इस दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी करमबीर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। करमबीर साहस दिखाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बृहस्पतिवार शाम 5:25 बजे हुआ, जिस पर दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आग की चपेट में पांच दुकानें व गाड़ियां भी आ गईं। आग का कारण पता नहीं चला है। फरार फैक्टरी मालिक अखिल की तलाश की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
अब तक 11 लोगों की मौत
अग्निशमन विभाग ने बताया कि दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार घायल हैं। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है। लोकनायक अस्पताल में दो मरीज भर्ती हुए है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक, दो लोगों को सांस लेने में दिक्कत के कारण भर्ती किया गया है। दोनों की हालत स्थिर है। किसी भी जले हुए मरीज को अस्पताल में लाया नही गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों की हालत स्थिर है।
घायलों की पहचान
1. ज्योति पत्नी सुनील उम्र 42 वर्ष
2. दिव्या पुत्री सुनील 20 वर्ष
3. मोहित सोलंकी पुत्र जगत सोलंकी 34 वर्ष।
4. कांस्टेबल करमबीर
काफी मात्रा में जमा था केमिकल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद फैक्टरी में कई धमाके हुए। रिहायशी इलाके में होने की वजह से आग से वहां दहशत फैल गई। फैक्टरी में 24 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। वहां काफी मात्रा में केमिकल था। आग नजदीकी घरों में फैलने से दीवारें तपने लगीं। पुलिस ने वहां रह रहे परिवाराें को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया। फैक्टरी का धुआं नजदीकी घरों में भी घुस गया।
#Delhi #Fire #News #Massive #Fire #Breaks #Chemical #Warehouse #Cars #Shops #Damaged #Amar #Ujala #Hindi #News #Live