एलजी और सीएम केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
दिल्ली की जनता को सरकार ने एक और सौगात दी है। दिल्ली परिवहन विभाग को नई ई-बसें मिल गई हैं। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 350 ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। सरकार लगातार बसों की संख्या बढ़ा रही है। वहीं प्रदूषण को कम करने के लिए ई-बसों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए यह कदम बड़ी भूमिका निभाएगा। भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।
#WATCH | Delhi: Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxena says, “This step will play a great role in curbing pollution in Delhi. Such steps will be taken in the future as well…” pic.twitter.com/S2nWtKxqG3
— ANI (@ANI) February 14, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज राजधानी में 350 ई-बसों को हरी झंडी दिखाई गई है। अब दिल्ली के पास 1,650 इलेक्ट्रिक बसें हैं। दिल्ली अब देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गया है।
उपराज्यपाल जी के साथ मिलकर आज दिल्लीवासियों को 350 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी। अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या कुल 1650 हो गई है जो पूरे देश में सबसे ज़्यादा है और पूरी दुनिया में तीसरे नम्बर पर है। ये इलेक्ट्रिक बसें न सिर्फ़ दिल्लीवासियों का सफ़र आसान बनाएँगी साथ ही… pic.twitter.com/YNOJdv531H
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2024
#Delhi #Kejriwal #Flagged #Electric #Buses #Amar #Ujala #Hindi #News #Live