You are currently viewing Delhi Liquor Policy:  ईडी का अधिकारी पांच करोड़ की रिश्वत के मामेले में गिरफ्तार

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली शराब नीति एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है और इसका कारण इस मामले में ईडी के एक अधिकारी द्वारा 5 करोड़ की रिश्वत लेने का है। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीबीआई ने ईडी के एक अधिकारी को 5 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खबरों की माने तो ईडी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले पवन खत्री ने शराब नीति मामले में आरोपी व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी।

खबरों के अनुसार सीबीआई ने खत्री समेत दो अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत के आरोप में शिकायत दर्ज की थी। अब जांच के बाद इस मामले में खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी के अनुरोध पर सीबीआई ने दो आरोपी अधिकारियों, सहायक निदेशक पवन खत्री और अपर डिविजनल क्लर्क नितेश कोहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

वहीं मामले में अन्य आरोपियों में एयर इंडिया के कर्मचारी दीपक सांगवान, गिरफ्तार व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल, गुरुग्राम निवासी बीरेंद्र पाल सिंह, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स, क्लेरिजेस होटल के सीईओ विक्रमादित्य और कुछ अन्य अधिकारी शामिल है।

pc-javatpoint.com

#Delhi #Liquor #Policy #ईड #क #अधकर #पच #करड़ #क #रशवत #क #ममल #म #गरफतर