ऑनलाइन क्लास।
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की क्लास ऑनलाइन होगी। इस बात की जानकारी शिक्षा निदेशालय ने दी है। उनके आदेश के अनुसार पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। 13 और 14 जनवरी को दूसरा शनिवार और रविवार के कारण छात्रों का अवकाश रहेगा। इस वजह से अब उन्हें 15 जनवरी को स्कूल आना होगा। जबकि छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे।
शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल सुबह आठ बजे से पहले शुरू नहीं होगा। वहीं, कक्षाएं पांच बजे तक लग सकेंगी। इसका मकसद छात्रों को ठंड से बचाना व आरामदायक स्थिति में पढ़ाना है।
इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि मौसम को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के लिए अगले पांच दिन का अवकाश रहेगा। बता दें, इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले आदेश में दिल्ली के सभी स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों 10 जनवरी तक बढ़ा दी थी। हालांकि, कुछ देर बाद शीतकालीन अवकाश बढ़ाने से संबंधित उस आदेश को वापस ले लिया गया था।
अभिभावकों को मिली राहत
शिक्षा विभाग के इस फैसले से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। उनका कहना है कि छोटे बच्चों को इतनी ठंड में स्कूल भेजने से उनकी तबीयत भी बिगड़ सकती है। ऐसे में छुट्टी मिलने पर वे घर पर सुरक्षित रहेंगे। अभिभावक सुप्रिया ने बताया कि उनकी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है। वह बहुत परेशान थी कि इतनी ठंड में उनकी बच्ची कैसे स्कूल जाएगी। लेकिन छुट्टी की खबर सुनकर उन्हें काफी राहत मिली है। वहीं, अभिभावक हेमलता ने बताया कि छोटे बच्चे अपना ध्यान खुद नहीं रखते हैं। ऐसे में बच्चे को स्कूल तो भेजना पड़ता है, लेकिन हमारा पूरा मन उन्हीं पर लगा रहता हैं।
#Delhi #News #Online #Classes #Students #Nursery #Class #Amar #Ujala #Hindi #News #Live