आतिशी के घर से रवाना हुई दिल्ली पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आप विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा आज फिर आप सरकार में मंत्री आतिशी को नोटिस देने उनके आवास पर पहुंची। आतिशी ने अपने कैंप कार्यालय के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अधिकारियों से नोटिस प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
#WATCH | Delhi Police Crime Branch officials leave from the residence of Delhi Minister and AAP leader Atishi https://t.co/FnuT7Gjo4p pic.twitter.com/u39FS7prPT
— ANI (@ANI) February 4, 2024
इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार शाम सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी के सरकारी आवास पर नोटिस देने पहुंची थी। आवास पर मौजूद अधिकारी नोटिस लेने के लिए तैयार थे, लेकिन पुलिस ने सीएम को ही नोटिस देने की बात कही। अफसरों से चर्चा के बाद भी केजरीवाल नोटिस लेने नहीं आए। इसके चलते पुलिस को बिना नोटिस दिए ही लौटना पड़ा था। जिसके बाद शनिवार सुबह फिर से क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने केजरीवाल के आवास पर पहुंची।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्टाफ को शनिवार को नोटिस दे दिया। दिल्ली पुलिस नोटिस को सीधे मुख्यमंत्री को देना चाहती थी, मगर स्टाफ ने दिल्ली पुलिस को अंदर घुसने नहीं दिया। दिल्ली पुलिस ने नोटिस के जरिए अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा है। वहीं, दिल्ली पुलिस आज फिर आतिशी को नोटिस देने पहुंची।
भाजपा ने बोला हमला
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘अब तक आतिशी और अरविंद केजरीवाल कह रहे थे कि हमारे पास सबूत हैं और हमारे सात विधायकों को तोड़ा जा रहा है। अब दिल्ली पुलिस सबूत मांग रही है और क्राइम ब्रांच अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई, और वह भाग गए। अब जब क्राइम ब्रांच आतिशी के घर गई तो वह गायब थीं।’
#WATCH | BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, “Till now Atishi & Arvind Kejriwal were saying that we have proof & seven of our MLAs are being poached. Now the Delhi Police has been asking for proof & Crime Branch went to the residence of Arvind Kejriwal, and he ran away. Now… pic.twitter.com/7bzycho2Js
— ANI (@ANI) February 4, 2024
वहीं, दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप नेता आतिशी के भाजपा पर आप विधायकों को तोड़ने के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी सचिव हरीश खुराना ने कहा, ‘चाहे आतिशी हों या अरविंद केजरीवाल, अगर आपने आरोप लगाए हैं तो आपको सबूत पेश करने होंगे। जिस तरह से ये दोनों लोग भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं, अब भाजपा का हर सदस्य उनसे पूछ रहा है कि वे बताएं कि किन विधायकों से संपर्क किया गया और किसने संपर्क किया। उनके पास कोई सबूत नहीं है।
#Delhi #Police #Aap #Minister #Atishi #House #Serve #Notice #Mla #Poaching #Allegation #Case #Amar #Ujala #Hindi #News #Live