दिल्ली ट्रैफिक लाइव अपडेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Delhi Traffic Advisory Today: न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर सरकार से वार्ता असफल होने के बाद किसानों ने दिल्ली की ओर आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। लेकिन किसानों को रोकने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने वाले रास्तों पर जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है।
दिल्ली के बॉर्डरों पर ट्रैफिक अपडेट
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जाम लग गया है। ऑफिस टाइमिंग के दौरान दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सड़क पर जाम लग गया है। जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर 16 फरवरी को किसान आंदोलन को लेकर सड़क पर बैरिकेडिंग की वजह से जाम लग गया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। किसान आंदोलन ने ट्रेन के यात्रियों को फिर परेशान कर दिया है। पंजाब में रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरने से दिल्ली आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही है।
किसानों को दिल्ली पहुंचने में एक से दो दिन का समय लग सकता है, लेकिन किसानों के पहले मुसीबत दिल्ली पहुंच चुकी है। यूपी गेट पर बैरिकेडिंग के कारण ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि एनएच-44 पर सिंघू बॉर्डर यातायात के लिए यात्रियों को परेशानी होगी। इसलिए मार्ग परिवर्तन और वैकल्पिक मार्गों को चुनें।
Traffic Advisory
Singhu border on NH-44 is inaccessible for traffic. Please follow the advisory for diversions and alternative routes.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/pPNWpUlhY4
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 14, 2024
#Delhi #Traffic #Advisory #Today #Enter #Exit #Routes #Sealed #Borders #Delhi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live