You are currently viewing Delhi Traffic Police Running Campaign For Road Safety Dcp Traffic Shashank Jaiswal – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:कनॉट प्लेस इनर सर्कल में राहगीरी दिवस का आयोजन, ट्रैफिक डीसीपी बोले

Delhi Traffic police running campaign for road safety DCP Traffic Shashank Jaiswal

डीसीपी ट्रैफिक शशांक जयसवाल
– फोटो : एएनआई

विस्तार


दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कनॉट प्लेस इनर सर्कल में राहगीरी दिवस का आयोजन किया। ट्रैफिक पुलिस ने लूडो के साथ सड़क सुरक्षा का एक सादृश्य बनाया है। डीसीपी ट्रैफिक शशांक जयसवाल का कहना है कि, ‘यह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित किया जाता है। लोगों की सुरक्षा हमारा उद्देश्य है। हम जागरूकता फैलाने के लिए अभियान और नाटक चलाते हैं और युवाओं से जुड़ते हैं। हमने लूडो के साथ सड़क सुरक्षा का एक सादृश्य बनाया है।’

उन्होंने कहा, ‘हम युवाओं और बच्चों को शामिल कर रहे हैं। बच्चे मासूम हैं और इसलिए उनके संदेश मानसिकता बदलते हैं। दुर्घटनाओं की दर कम हो गई है। सड़कों पर दबाव बढ़ गया है, लेकिन हमारे अभियान और सड़क इंजीनियरिंग ने आनुपातिक रूप से दुर्घटना दर कम कर दी है। हम डेटा का विश्लेषण करते हैं और हमारा रोड इंजीनियरिंग और रिसर्च सेल डेटा का उपयोग करता है और इसे सड़क इंजीनियरिंग और अभियानों में लागू करने का प्रयास करता है।


#Delhi #Traffic #Police #Running #Campaign #Road #Safety #Dcp #Traffic #Shashank #Jaiswal #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Delhiकनट #पलस #इनर #सरकल #म #रहगर #दवस #क #आयजन #टरफक #डसप #बल