दिल्ली पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में एक लड़की के छत से गिरने का मामला सामने आया है। बीती रात ट्रामा सेंटर को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन इलाके में एक 17 साल की लड़की को उसके पिता ने ट्रामा सेंटर में भर्ती किया है। जो हरफूल सिंह बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई थी।
सूचना मिलने पर आईओ और एसएचओ पहुंचे। जहां घटना वाली जगह पर खून पड़ा हुआ था और घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। क्राइम टीम ने घटनास्थल की जांच की। अभी तक की जांच में किसी भी तरह की किसी गड़बड़ी की जानकारी सामने नहीं आई है। आगे की जांच जारी है। लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन स्थिर है।
#Delhi17 #सल #क #लडक #चथ #मजल #स #गर #असपतल #लकर #पहच #पत #हलत #गभर.. #पलस #जच #म #जट #Girl #Fell #Fourth #Floor #House #Ghantaghar #Area #Delhi