अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन जिले में धर्मशाला में कमरा बुक करने के नाम पर बंगाल के श्रद्धालु से 25 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। श्रद्धालु के उज्जैन पहुंचने पर बुक की गई धर्मशाला का पता ही नहीं मिला, जिस नबंर पर ट्रांजेक्शन किया गया था, वह भी बंद था। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
दरअसल, बंगाल के हावड़ा स्थित सांकलिया में रहने वाले श्याम सुंदर पिता पांचूलाल (42) महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले थे। उन्होंने गूगल पर ठहरने के लिए होटल और धर्मशाला सर्च की तो उन्हें आंजना समाज की धर्मशाला का नंबर मिला। संपर्क करने पर 25 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। श्याम सुंदर ने कमरों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया।
लेकिन, परिवार के साथ उज्जैन आने पर उन्हें धर्मशाला नहीं मिली। जिस नबंर पर बुकिंग के लिए रुपयों का ट्रांजेक्शन किया गया था, वह भी बंद आ रहा था। पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि धर्मशाला की कोई ऑनलाइन साइड नहीं है। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ फिर महाकाल थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।
#Devotees #Visit #Mahakal #Ujjain #Cheated #Thousand #Dharamshala #Booking #Amar #Ujala #Hindi #News #Live