इंटरनेट डेस्क। आप शाम को डिनर की तैयारी कर रहे है और चाहते है की कुछ अच्छा सा और बढ़िया सा खाने को मिल जाए तो आज आपको बता रहे है एक ऐसी रेसिपी जो आपको पसंद तो आएगी ही साथ ही बन भी जल्दी जाएगी और वो है पनीर फ्राइड राइस की रेसिपी।
सामग्री
आपकी पसंद की सब्जिया
पनीर-100 ग्राम
राइस- 2 कप -उबले हुए
लहसुन की कलिया -2
प्याज-1 बारिक कटा
सोया सॉस
नमक
लाल मिर्च
विधि
सबसे पहले सब्जियों को धोकर काट लें। पनीर के टुकड़े कर ले और उसके बाद एक पैन में तेल डालें, गर्म हो जाने के बाद प्याज़ और लहसुन डालकर भून ले। आंच तेज करें और सब्जिया डालें, जब सब्ज़ियां कड़ाही में पक जाएं और हल्की सुनहरी हो जाएं तो सोया सॉस और मसाले डालें। आखिर में उबले हुए बचे हुए चावल और पनीर डालकर तेज आंच पर 4 से 5 मिनट के लिए पका ले। तैयार है आपका पनीर फ्राइड राइस।
pc- abp news
#Dinner #Recipe #Tips #Paneer #Fried #Rice #dinner #lifestyle #News #Hindi