You are currently viewing Divya Murder Case Hotel Is Sealed After Incident It Is Dark Since Incident – Amar Ujala Hindi News Live

Divya Murder Case hotel is sealed after incident it is dark since incident

Divya Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में समय के साथ-साथ रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि एसआईटी की ओर से दो दिन की पुलिस रिमांड के दौरान छानबीन में यह पता चला है कि मेघा दो माह पहले ही अभिजीत के संपर्क में आई थी। वहीं बस स्टैंड के पास जिस सिटी प्वाइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या हुई थी। उस होटल में दो जनवरी को रात से लाइट बंद है। होटल को सील कर दिया गया है। वहां पर काम करने वाले दो कर्मचारी तो होटल मालिक की मदद करने में जेल जा चुके हैं, जबकि अन्य कर्मचारी को बगल के होटल में काम पर रखा गया है। अब लोग वहां से गुजरने में भी कतराते हैं।

#Divya #Murder #Case #Hotel #Sealed #Incident #Dark #Incident #Amar #Ujala #Hindi #News #Live