You are currently viewing Drink Recipe Tips:  आप भी बना सकते है घर पर ही जामुन लेमोनेड, होता है बड़ा ही टेस्टी

इंटरनेट डेस्क। अभी बारिश का मौसम है और इस समय आपको बाजार में जामुन खूब सारी मात्रा में मिल जाएंगे। ऐसे में आप भी अगर जामुन खरीदकर लाए है तो आज आपको बता रहे है जामुन से बनने वाले हेल्दी ड्रिंक जामुन लेमोनेड की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी।

सामग्री
जामुन
काला नमक
चाट मसाला
शुगर सिरप
आधा कप जामुन का रस
और नींबू का रस
सोडा
बर्फ
पुदीना

विधि
आपको जामुन के बीज अलग करके रख लेना है। इसके बाद बारीक टुकड़ों में काटकर अलग रखें। अब एक बड़े जग में बर्फ के टुकड़े, काला नमक, चाट मसाला, शुगर सिरप, आधा कप जामुन का रस और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाना है। इसके बाद आपको अब एक सर्विंग गिलास में बर्फ के टुकड़े डालने है और उसमें पुदीने की पत्तियां, बारीक कटे हुए जामुन के पीस, नींबू का रस और सोडा डालकर शेक किए हुए जामुन के रस को मिलाना है। इसके बाद आप इसे सर्व कर सकते है।

pc-funfoodfrolic.com

#Drink #Recipe #Tips #आप #भ #बन #सकत #ह #घर #पर #ह #जमन #लमनड #हत #ह #बड़ #ह #टसट