You are currently viewing Due To Changing Weather Flu Patients Have Increased In Hospitals – Amar Ujala Hindi News Live

Due to changing weather flu patients have increased in hospitals

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : फाइल

विस्तार


मौसम बदलने के साथ ही अस्पतालों में फ्लू के मरीज बढ़ गए हैं। यह एक सामान्य प्रकार का श्वसन संक्रमण है जो सर्दियों में होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के बाद से वायरस के स्वभाव में बदलाव आया है। लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हुई है। यही कारण है कि अस्पतालों में इस रोग के मरीज बढ़े हैं। आशंका है कि जनवरी के अंत तक रोगियों की संख्या इसी तरह रहेगी।

एम्स में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने बताया कि सर्दियों में फ्लू के मामले बढ़ते हैं। इस बार कोरोना का एक नया वैरिएंट भी सामने आया है। इस मौसम में नए वैरिएंट को लेकर लोगों में डर का माहौल है, लेकिन इससे घबराने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत है। दोनों के ही लक्षण एक जैसे हैं। इन बीमारियों से हम पहले भी लड़ चुके हैं। ऐसे में यदि फ्लू और कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो हम उससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कोरोना के नए स्वरूप से घबराने की जरूरत नहीं

डॉक्टर नीरज ने बताया कि कोरोना के नए स्वरूप जेएन.1 को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। देश के कई राज्यों में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। मरीजों के लक्षण हल्के हैं। वायरस रूप बदलता रहता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार कोरोना दूसरी और तीसरी लहर की तरह बहुत गंभीर नहीं होगा। डॉक्टर और विशेषज्ञ कोरोना को समझ चुके हैं। यदि मामलों को बढ़ते हुए देखते हैं, तो रोकथाम के लिए हमारी निगरानी प्रणाली मौजूद है। अभी तक जो डाटा सामने आ रहा है, उसके अनुसार नया वायरस अलग नहीं है। यह भी मरीजों में खांसी, सर्दी, छींकने, बुखार और शरीर में दर्द जैसे समान प्रकार के लक्षण पैदा कर रहा है।

#Due #Changing #Weather #Flu #Patients #Increased #Hospitals #Amar #Ujala #Hindi #News #Live