You are currently viewing Eci:नतीजों के बाद चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान निष्क्रिय; चुनाव आयोग का एलान – Poll Panel Says Model Code In Five States Lifted

poll panel says Model code in five states lifted

चुनाव आयोग
– फोटो : social media

विस्तार


पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चार राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नतीजे रविवार को तो मिजोरम में सोमवार को नतीजे घोषित हो गए। नतीजों के बाद अब चुनावी राज्यों में सरकार बनाने के लिए गहमागहमी शुरू हो गई है। इस बीच, चुनाव आयोग ने भी इन राज्यों से मॉडल कोड के प्रावधानों को हटाने की घोषणा कर दी है। इस बाबत आयोग ने इन राज्यों के कैबिनेट सचिव और मुख्य सचिव को पत्र द्वारा निर्देशित भी कर दिया है। 

चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को हटा लिया गया है। कैबिनेट सचिव और मुख्य सचिव को संबोधित पत्र में आयोग ने यह भी कहा कि चूंकि सभी पांच राज्यों के साथ-साथ नगालैंड में तापी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। ऐसे में अब आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय किए जाते हैं।  

गौरतलब है कि चुनाव आयोग नें बीते नौ अक्तूबर को इन राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। जिसके साथ ही चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान भी लागू हो गए थे। आदर्श संहिता चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए चुनाव पैनल और राजनीतिक दलों के बीच हुआ एक समझौता है।

#Eciनतज #क #बद #चनव #रजय #म #आदरश #आचर #सहत #क #परवधन #नषकरय #चनव #आयग #क #एलन #Poll #Panel #Model #Code #States #Lifted