You are currently viewing Ed Raid:फार्मा कंपनी पर ईडी का छापा, दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब में तलाशी जारी – Ed Raids Against A Chandigarh Based Pharma Company In Delhi-ncr And Punjab

ED raids against a Chandigarh based pharma company in Delhi-NCR and Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को चंडीगढ़ की एक फार्मास्युटिकल कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत छापा मारा है।  दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में लगभग 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में हो रही है। इससे पहले अक्तूबर में भी ईडी ने छापेमारी की थी। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय एजेंसी पहले ही पैराबोलिक ड्रग्स के प्रमोटरों विनीत गुप्ता (54) और प्रणव गुप्ता (56) और सीए सुरजीत कुमार बंसल (74) को गिरफ्तार कर चुकी है। 

#Raidफरम #कपन #पर #ईड #क #छप #दलल #एनसआर #समत #पजब #म #तलश #जर #Raids #Chandigarh #Based #Pharma #Company #Delhincr #Punjab