You are currently viewing Ed Raids The House Of Delhi Cm’s Personal Secretary For 16 Hours – Amar Ujala Hindi News Live – Ed Raid:दिल्ली Cm के निजी सचिव के घर पर ईडी ने 16 घंटे की रेड, केजरीवाल बोले

ED raids the house of Delhi CM's personal secretary for 16 hours

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के यहां छापा मारा। ईडी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर भी गई। सीएम केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है, ‘मेरे निजी सचिव के घर आज 16 घंटे ईडी के 23 अफसरों ने रेड की। गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला। एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई कागज नहीं।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा है कि इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला। इन्होंने सत्येन्द्र जैन के यहाँ रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला। इन्होंने संजय सिंह के यहाँ रेड की, वहाँ कुछ नहीं मिला। क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है?

#Raids #House #Delhi #Cms #Personal #Secretary #Hours #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Raidदलल #क #नज #सचव #क #घर #पर #ईड #न #घट #क #रड #कजरवल #बल