You are currently viewing Election Results:तीनों राज्यों में आप को नोटा से भी कम मिले वोट, राजस्थान, Mp-cg में उतारे थे 215 उम्मीदवार – Election Results Aam Aadmi Party Got Less Votes Than Nota In All Three States

Election Results Aam Aadmi Party got less votes than NOTA in all three states

आम आदमी पार्टी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली व पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की गाेवा व गुजरात की तरह राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में खाता खुलने की मंशा पूरी नहीं हुई। इन तीनों राज्यों के चुनाव में आप के सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए। अधिकतर उम्मीदवाराें की जमानत भी जब्त हो गई। आप ने तीनों राज्यों की 520 सीटों में से 215 पर उम्मीदवार उतारे थे।

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की 200 सीटों में से 88, मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 70 उम्मीदवार उतारे थे, वहीं छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 57 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतारे थे। तीनों राज्यों में से किसी भी राज्य पार्टी एक प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। खास बात यह है कि तीनों राज्यों में उसका मत प्रतिशत नोटा से भी कम रहा। उसे अधिक मत छत्तीसगढ़ में मिले, जबकि राजस्थान में सबसे कम मत प्राप्त हुए।

#Election #Resultsतन #रजय #म #आप #क #नट #स #भ #कम #मल #वट #रजसथन #Mpcg #म #उतर #थ #उममदवर #Election #Results #Aam #Aadmi #Party #Votes #Nota #States