You are currently viewing Election Results:तीनों राज्यों में फेल हुए केजरीवाल, Aap उम्मीदवारों को मिले Nota से भी कम वोट, जमानत जब्त – Election Results: Arvind Kejriwal Failed In All Three States, Aap Candidates Got Less Votes Than Nota

Election results: arvind Kejriwal failed in all three states, AAP candidates got less votes than NOTA

अरविंद केजरीवाल
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार


अरविंद केजरीवाल घरेलू मोर्चे पर कड़ी लड़ाई का सामना कर रहे हैं। उनके नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया जेल में हैं, तो स्वयं उनके भी जेल जाने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इसी बीच अरविंद केजरीवाल को तीनों राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने का काम किया था, लेकिन उसके ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। कई विधानसभा में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब राजधानी दिल्ली की जनता भी अरविंद केजरीवाल से छुट्टी चाहती है और केजरीवाल की विदाई तय है।       

इसके पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात और गोवा के विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने का काम किया था, जहां उसे कई सीटों पर जीत मिली, तो कुछ सीटों पर उसके उम्मीदवार दूसरे नंबर पर भी आए। इसकी बदौलत ही आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने का गौरव हासिल किया। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी उतनी सफल नहीं रही और तीनों ही महत्त्वपूर्ण राज्यों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।  

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगों ने ‘MODI गारंटी’ पर अपना विश्वास व्यक्त किया है। यही कारण है कि इन राज्यों में भाजपा को शानदार जीत मिली है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने भी भाजपा के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इसका वे स्वागत करते हैं। आने वाले चुनावों में भाजपा तेलंगाना में भी अपनी सरकार बनाएगी।






#Election #Resultsतन #रजय #म #फल #हए #कजरवल #Aap #उममदवर #क #मल #Nota #स #भ #कम #वट #जमनत #जबत #Election #Results #Arvind #Kejriwal #Failed #States #Aap #Candidates #Votes #Nota