You are currently viewing ENG VS AUS Ashes: Joe Root did this feat on the very first day, left behind Sir Don Bradman| sports News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 की शुरूआत हो चुकी है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। खास तौर इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने तो अपनी तूफानी पारी से सनसनी मचा दी।


जो रूट ने पारी घोषित किए जाने तक 118 रन बनाए और उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया। टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह 30वां शतक था। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉ ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया। 


दरअसल जो रूट अब शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं । जो रूट ने अपना यह 30वां शतक 130वें मैच की 238 वीं पारी में लगाया है। वहीं सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों 29 शतक लगाने का कारनामा किया है। 29 शतक के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

PC- espncricinfo.com, sportsadda.com

 


#ENG #AUS #Ashes #Joe #Root #feat #day #left #Sir #Don #Bradman #sports #News #Hindi