You are currently viewing EPFO Interest Rate: Big news on PF of job seekers, government will announce soon| lifestyle News in Hindi

EPFO ब्याज दर: सरकार ने वित्त वर्ष 2022- 2023 के लिए पीएफ की ब्याज दर बढ़ा दी है. इसे बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है. एक साल पहले यानी कारोबारी साल 2021-22 में यह 8.10 फीसदी थी.

अब इस पर नया अपडेट आया है. श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सीएनबीसी आवाज को बताया कि साल 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि हम मंजूरी मिलते ही वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को भी जाएगा। आपके मूल वेतन और डीए का 12% ईपीएफ में जाता है और इतनी ही राशि आपकी कंपनी भी जमा करती है।


श्रम मंत्री का कहना है कि ई-लेबर पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के 30 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जनधन आधार और मोबाइल क्रांति के कारण यह संभव हुआ है। पिछले 9 साल में करीब सवा करोड़ रोजगार बढ़े। श्रमिक वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा देने के साथ-साथ कई सुविधाएं और लाभ दिये गये।

(pc rightsofemployees)

 


#EPFO #Interest #Rate #Big #news #job #seekers #government #announce #lifestyle #News #Hindi