You are currently viewing Exit Poll 2023:मतदान खत्म होते ही 30 नवंबर की शाम को देखें सभी एग्जिट पोल, अमर उजाला App और Amarujala.com पर – How, Where, And When To Watch Exit Poll Of Mp Rajasthan Chhattisgarh Telangana Mizoram Election 2023

How, Where, and When to Watch Exit Poll of MP Rajasthan Chhattisgarh Telangana Mizoram Election 2023

एग्जिट पोल
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को मतदान होगा। इससे पहले चार अन्य राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान कराए जा चुके हैं। तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही सबकी नजरें पांचों राज्यों के एक्जिट पोल पर रहेंगी। हालांकि, इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि चुनाव आयोग ने 30 नवंबर की शाम 6:30 बजे तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी है। Amar Ujala Mobile App और amarujala.com पर सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल एक जगह मिलेंगे। जैसे ही अलग-अलग चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू होंगे उन सभी को उसी वक्त आप अमर उजाला पर देख सकेंगे। 

सभी एग्जिट पोल का औसत यानी पोल ऑफ पोल्स में कहां किसकी सरकार बन सकती है। ये भी हम आपको बताएंगे। चुनाव के दौरान आने वाले ओपिनियन पोल से चुनाव बाद के एग्जिट पोल कितने बदले। किन राज्यों में सत्ता बदल सकती है। कहां मौजूदा सरकार पर लोग फिर से भरोसा जता सकते हैं। ये सब आपको  Amar Ujala Mobile App और amarujala.com पर मिलेगा। 

#Exit #Poll #2023मतदन #खतम #हत #ह #नवबर #क #शम #क #दख #सभ #एगजट #पल #अमर #उजल #App #और #Amarujala.com #पर #Watch #Exit #Poll #Rajasthan #Chhattisgarh #Telangana #Mizoram #Election