You are currently viewing Film Adipurush: Prabhas’s Adipurush will cross the 100 crore mark on the opening day of the film Adipurush!| entertainment News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष का लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस फिल्म को लेकर शुरू से ही चर्चा थी की ये फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसो में खबरें है की फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन कर कर रही है।

आपको बता दें की फिल्म की रिलीज में अभी एक दिन बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन ही फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग अब 3.50 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुकी है। 

खबरों की माने तो मेट्रो के अलावा छोटे शहरों में भी फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। आदिपुरुष से पहले पठान ने पहले दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया था। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी और इस फिल्म में आपको प्रभास के साथ कृति सेनन नजर आने वाली है। 

pc- abp news

 

 


#Film #Adipurush #Prabhass #Adipurush #cross #crore #mark #opening #day #film #Adipurush #entertainment #News #Hindi