You are currently viewing From Worship Material To Fruits Become Expensive During Navratri – Amar Ujala Hindi News Live

From worship material to fruits become expensive during Navratri

नवरात्र में पूजा-पाठ से लेकर फल तक हुए महंगे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्र को लेकर बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पूजा अर्चना के सामान से सजाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोगों ने खरीदारी करनी भी शुरू कर दी है। दूसरी ओर, घरों में नौ दिनों तक मां की दरबार को सजाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नवरात्र में पूजन सामग्री में चुनरी, नारियल, कलश, कलावा समेत अन्य सामान पिछले साल के मुकाबले इस साल पांच से 10 रुपये महंगे हो गए हैं।

#Worship #Material #Fruits #Expensive #Navratri #Amar #Ujala #Hindi #News #Live