You are currently viewing G-20 Summit 2023: G-20 will now be called G-21, African Union gets permanent membership| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। भारत जिस सपने को वर्षों से देख रहा था आज वो पूरा हो गया है। जी हां जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज दिल्ली में हो चुका है जो 10 सितंबर तक चलेगा। समिट का आगाज पीएम मोदी के भाषण से हुआ। वहीं बता दे की इस समिट में अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जी20 का स्थायी सदस्य बनने पर कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने अपना स्थान ग्रहण कर लिया। अफ्रीकन यूनियन के शामिल होने के बाद अब से जी20 को जी21 कहा जाएगा। खबरों की माने तो अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई हैं। 

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार समिट के शुरू होते ही पीएम मोदी ने कहा, हमने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 की स्थायी सदस्यता दी जाए। विश्वास है कि इसमें आप सबकी सहमति है। आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले अफ्रीकन यूनियन को सदस्य के रूप में आमंत्रित करता हूं। जिसके बाद  अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने अपना स्थान ग्रहण किया। अब जी20 , जी21 हो गया है। 

pc- abp news

 


#G20 #Summit #G20 #called #G21 #African #Union #permanent #membership #national #News #Hindi