You are currently viewing Gadar 2:  गदर 2 के रिलीज से पहले फिल्म में हुई इस दमदार अभिनेता की एंट्री, नाम जानकर ही चौंक जाएंगे

इंटरनेट डेस्क। सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 का इंतजार उनके फैंस को बड़ी ही बसबरी के साथ है। ऐसे में आप भी अगर ये फिल्म देखने का मन बना चुके है तो ये फिल्म आपको इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। लेकिन उसके पहले आपके लिए एक बड़ी खबर है।

खबर यह है की इस फिल्म में अब दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की भी एंट्री हो चुकी है। आपको बता दें की तरण आदर्श ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें नाना पाटेकर डबिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में इसका खुलासा करते हुए लिखा- नाना पाटेकर ने गदर 2 के लिए वॉयस ओवर किया है।

वैसे आपको बता दे की गदर में इससे पहने ओमपुरी भी अपनी आवाज दे चुके अब इस फिल्म में नाना पाटेकर ने अपनी आवाज दी है। जानकारी के लिए बता दें की गदर 2 ग्यारह अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसी दिन अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 रिलीज हो रही है।

pc-lehren.com

#Gadar #गदर #क #रलज #स #पहल #फलम #म #हई #इस #दमदर #अभनत #क #एटर #नम #जनकर #ह #चक #जएग