You are currently viewing Gaza:गाजा में अपने अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पा रहा विश्व स्वास्थ्य संगठन, तुरंत युद्ध रोकने की अपील – Who Losses Communication With Its Contacts In Gaza Al Shifa Hospital Israel Attack

WHO losses communication with its contacts in gaza al shifa hospital israel attack

इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी पर हमले जारी।
– फोटो : Social Media

विस्तार


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शनिवार को कहा कि वह गाजा में स्थित अल शिफा अस्पताल में अपने अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि उत्तरी गाजा के अल शिफा अस्पताल पर हाल ही में हमला हुआ था, जिसमें 22 लोगों की मौत हुई थी। अस्पताल पर हमले को लेकर इस्राइल की खूब आलोचना हुई थी लेकिन इस्राइल ने इससे इनकार किया था और दावा किया था कि आतंकियों के असफल मिसाइल लॉन्च से अस्पताल पर हमला हुआ था। 

डब्लूएचओ ने जताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा के हालात पर चिंता जाहिर की और तुरंत युद्धविराम करने की अपील की। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि हमले के बाद से अल शिफा अस्पताल में काम नहीं हो रहा है। डब्लूएचओ ने इस पर चिंता जाहिर की और अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा की। डब्लूएचओ ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि स्वास्थ्य कर्मी, सैंकड़ों बीमार लोग और घायल मरीज, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, वह अस्पताल में मौजूद हैं। हमले के बाद अल शिफा अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ है।

इस्राइली सेना ने सीरिया, लेबनान में की एयर स्ट्राइक

वहीं इस्राइली सेना ने सीरिया और लेबनान में एयर स्ट्राइक की है। इस्राइल सेना ने लेबनान में हिज्बुल्ला के कई ठिकानों पर हमले किए। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा गाजा पट्टी में युद्ध विराम की अपील को लेकर इस्राइली सरकार ने कड़ी नाराजगी जताई है। पीएम नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि हमास और आईएसआईएस की निंदा की जानी चाहिए ना कि इस्राइल की। इस्राइल के रक्षा मंत्री ने युद्ध के बीच में फ्रांस राष्ट्रपति की आलोचना पर नाराजगी जताई है। हालांकि फ्रांस की सरकार ने कहा कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं और गाजा में युद्धविराम के पक्ष में हैं। 

#Gazaगज #म #अपन #अधकरय #स #सपरक #नह #कर #प #रह #वशव #सवसथय #सगठन #तरत #यदध #रकन #क #अपल #Losses #Communication #Contacts #Gaza #Shifa #Hospital #Israel #Attack