You are currently viewing Gehlot Welcomed The Supreme Court Decision On Electoral Bonds – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का गहलोत ने किया स्वागत, कहा

Gehlot welcomed the Supreme Court decision on electoral bonds

अशोक गहलोत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया। इसने राजनीतिक चंदे की पारदर्शिता को खत्म किया और सत्ताधारी पार्टी भाजपा को सीधे लाभ पहुंचाया। मैंने बार-बार कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड एनडीए सरकार का एक बड़ा घोटाला है। यह फैसला देर से आया पर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बेहद ही जरूरी फैसला है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद।

क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड

दरअसल, भारत सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की घोषणा 2017 में की थी। इस योजना को सरकार ने 29 जनवरी 2018 को कानूनन लागू कर दिया था। आसान भाषा में इसे अगर हम समझें तो इलेक्टोरल बॉन्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक वित्तीय जरिया है। यह एक वचन पत्र की तरह है जिसे भारत का कोई भी नागरिक या कंपनी भारतीय स्टेट बैंक की चुनिंदा शाखाओं से खरीद सकता है और अपनी पसंद के किसी भी राजनीतिक दल को गुमनाम तरीके से दान कर सकता है।

#Gehlot #Welcomed #Supreme #Court #Decision #Electoral #Bonds #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Rajasthan #Newsइलकटरल #बनड #पर #सपरम #करट #क #नरणय #क #गहलत #न #कय #सवगत #कह