You are currently viewing Gg Vs Mi Wpl Live Score: Gujarat Vs Mumbai Today Women Ipl Match Scorecard News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

08:24 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: शबनिम को मिली एक और सफलता

इस मुकाबले में अब तक दो विकेट ले चुकी शबनिम इस्माइल को एक और सफलता हासिल हुई है। उन्होंने गुजरात की कप्तान बेथ मूनी को यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट कराया। गुजरात का बल्लेबाजी क्रम मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करता दिख रहा है। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कैथरीन ब्राइस आई हैं। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 64/5 है।

08:10 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: गुजरात का चौथा विकेट गिरा

52 रन के स्कोर पर गुजरात जायंट्स के चार विकेट गिर चुके हैं। बेथ मूनी की अगुवाई वाली टीम मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती दिख रही है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं दयालन हेमलथा सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें हेली मैथ्यूज ने शिकार बनाया। नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए एशले गार्डनर आई हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी 19 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं।

07:59 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: सिवर ब्रंट ने फीबी को भेजा पवेलियन

पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर नैट सिवर ब्रंट ने फीबी लीचफील्ड को आउट कर दिया। महिला बल्लेबाज आठ गंदों में सिर्फ सात रन बना सकीं। गुजरात को ये तीसरा झटका लगा है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दयालन हेमलथा आई हैं। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 42/3 है।

07:43 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: गुजरात का दूसरा विकेट गिरा

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं हरलीन देओल भी शबनिम इस्माइल का शिकार हो गईं। वेदा की तरह हरलीन को भी महिला गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू का शिकार बनाया। महिला बल्लेबाज नौ गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटीं। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए फीबी लीचफील्ड आई हैं। तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 18/2 है।

07:35 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात की शुरुआत इस मुकाबले में झटके के साथ हुई है। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं वेदा पहले ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गईं। उन्हें शबनिम इस्माइल ने एलबीब्ल्यू आउट किया। महिला बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 4/1 है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हरलीन देओल आई हैं।

07:29 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: गुजरात की पारी शुरु

मुंबई के खिलाफ गुजरात की पारी शुरु हो गई है। सलामी बल्लेबाजी के लिए कप्तान बेथ मूनी और वेदा कृष्णमूर्ति आई हैं। ये गुजरात का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला है जिसमें टीम मुंबई को सम्मानजनक लक्ष्य थमाने के उद्देश्य के साथ उतरी है।

07:05 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फीबी लीचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहु, मेघना सिंह

मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, एसबी कीर्तन, साइका इशाक

07:03 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: मुंबई ने जीता टॉस

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी चुनी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरी है। वहीं, गुजरात जायंट्स का यह पहला मैच है।

06:41 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live: दोनों टीमों का स्क्वॉड

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), लाउरा वोल्वार्ड्ट, फीबी लीचफील्ड, रिया मिश्रा, तृशा पूजिता, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, कैथरीन ब्राइस, सायली साथगरे, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, लिया ताहूहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील। 

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमेलिया केर, क्लोय ट्रायन, एलिसा मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वॉन्ग, जिंतिमनी कलिता, कृथना बालाकृष्णन, नताली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, प्रियंका बाला (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल।

06:12 PM, 25-Feb-2024

GG vs MI Live Score: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में गुजरात को लगा पांचवा झटका, मूनी 24 रन बनाकर लौटीं

महिला प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला शाम सात बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें आज एक बार फिर आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन में दोनों टीमों का एक-दूसरे से दो बार आमना-सामना हुआ। दोनों मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली। आज इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स जहां जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम गुजरात को हराकर जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी।

#Wpl #Live #Score #Gujarat #Mumbai #Today #Women #Ipl #Match #Scorecard #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live