You are currently viewing Google Pay Launched New Feature: Transaction will be done without entering PIN, know how to activate| lifestyle News in Hindi

अगर आप UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe (Google Pay) के यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, Google Pay यूजर्स के लिए UPI पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। दरअसल, कंपनी ने अपने ऐप पर UPI लाइट फीचर को लाइव कर दिया है। अब यूजर्स बिना पिन (UPI PIN) डाले आसानी से 200 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। हाल ही में पेटीएम और फोनपे ने भी इस फीचर की शुरुआत की है।

उल्लेखनीय है कि कम मूल्य वाले यूपीआई भुगतान को तेज और आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट लॉन्च किया था। यूपीआई लाइट के जरिए आप एक क्लिक से कई छोटे दैनिक लेनदेन आसानी से कर सकेंगे।

200 रुपये तक के लेनदेन के लिए कोई पिन आवश्यक नहीं है

यूपीआई लाइट वॉलेट उपयोगकर्ताओं को एक बार लोड होने पर रु. 200 तक तत्काल लेनदेन करने की अनुमति देता है। 200 रुपये तक के लेनदेन के लिए किसी पिन की जरूरत नहीं होगी। इससे भुगतान प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी। इसमें एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपए ही जोड़े जा सकते हैं। यूपीआई लाइट के जरिए आप 24 घंटे में अधिकतम 4,000 रुपये खर्च कर सकते हैं।

Google Pay में UPI लाइट फीचर को कैसे एक्टिवेट करें

Google पे ऐप खोलें

ऐप की होम स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल चित्र पर क्लिक करें।

इसके बाद यूपीआई लाइट पे पिन फ्री पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें।

पैसे जोड़ने के लिए, यूपीआई लाइट का समर्थन करने वाले योग्य बैंक बैंक खाते का चयन करें।

यूपीआई पिन दर्ज करते ही यूपीआई लाइट खाता सफलतापूर्वक सक्रिय हो जाएगा।

गौरतलब है कि गूगल पे पर आप सिर्फ एक ही यूपीआई लाइट अकाउंट बना सकते हैं।

(pc rightsofemployees)

 


#Google #Pay #Launched #Feature #Transaction #entering #PIN #activate #lifestyle #News #Hindi