You are currently viewing Govinda: Actor Govinda told this actress his most favorite actress, said – If there was no marriage, then he would have fallen in love….| entertainment News in Hindi | Govinda: अभिनेता गोविंदा ने इस अभिनेत्री को बताया अपनी सबसे फेवरेट एक्ट्रेस, कहा

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अब फिल्मों कम नजर आते है, लेकिन उनको देखना फैंस आज भी उतना ही पसंद करते है, जितना पहले करते थे। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा की उनकी सबसे फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और रेखा है। 

गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा की अगर पत्नी सुनीता उनकी लाइफ में नहीं होतीं तो वो माधुरी पर फिदा हो जाते और उन्हें डेट करने की कोशिश करते। इंटरव्यू में गोविंदा और सुनीता ने एक रैपिड फायर राउंड खेला था, जिसमें सुनीता से उनके पति की पसंदीदा को-एक्ट्रेस का नाम गेस करने को कहा गया। उन्होंने तुरंत जवाब में माधुरी दीक्षित का नाम लिया।

आपको बता दें की गोविंदा ने माधुरी के साथ ‘महा-संग्राम’, ‘इज्जतदार’ और ‘पाप का अंत’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने बडे मिया छोटे मिया में भी काम किया है। आपको बता दें की गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी। 

pc- jantantratv.com

 


#Govinda #Actor #Govinda #told #actress #favorite #actress #marriage #fallen #love… #entertainment #News #Hindi #Govinda #अभनत #गवद #न #इस #अभनतर #क #बतय #अपन #सबस #फवरट #एकटरस #कह