You are currently viewing Gujarat: 3-year-old Girl Falls Into Borewell, Rescue Ops Underway – Amar Ujala Hindi News Live – Gujarat:30 फीट गहरे बोरवेल से निकाली गई बच्ची ने तोड़ा दम, डॉक्टर ने कहा

Gujarat: 3-year-old girl falls into borewell, rescue ops underway

बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाया गया
– फोटो : ANI

विस्तार


गुजरात के द्वारका जिले में स्थित रण गांव में उस वक्त अफरा-तफरी तब मच गई जब ढाई साल की बच्ची खेलते-खेलते 30 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी, लेकिन भारतीय सेना के जवानों और एनडीआरएफ दल के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बच्ची को बाहर निकाल लिया। हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया। डिप्टी कलेक्टर एचबी भगोरा ने बताया कि रण गांव में दोपहर एक बजे खेलते समय बच्ची बोरवेल में जा गिरी थी। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम और अग्निशमन कर्मियों की बचाव टीमें मौजूद थी। घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस को एक्शन मोड पर रखा गया था। 

 

पीएम रिपोर्ट के बाद साफ होगा मौत का कारण

खंभालिया जनरल अस्पताल के आरएमओ केतन भारती ने बताया कि लड़की को रात करीब 10.15 बजे यहां लाया गया था। वह मृत थी। उसे पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाई थी, जिस वजह से उसकी मौत हुई थी। हालांकि, असली कारण तो अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।







#Gujarat #3yearold #Girl #Falls #Borewell #Rescue #Ops #Underway #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Gujarat30 #फट #गहर #बरवल #स #नकल #गई #बचच #न #तड #दम #डकटर #न #कह