You are currently viewing Gurugram News:धार्मिक स्थल के बाहर कार लगाए जय श्री राम के नारे – Cars Raised Slogans Of Jai Shri Ram Outside The Religious Place

सवार युवकों ने किया हुड़दंग, गाली-गलौज कर लोगों को आपत्तिजनक शब्द कहे

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। सेक्टर-5 थाना क्षेत्र की शीतला कॉलोनी में कार सवार युवकों द्वारा एक धार्मिक स्थल के बाहर हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और गाली-गलौज करते हुए लोगों को आपत्तिजनक शब्द कहे। युवकों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है।

सूचना मिलने पर एसीपी सतेंद्र कुमार सहित सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी ने मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। शीतला कॉलोनी के ई ब्लॉक में बनी मस्जिद के इमाम नफीस ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को मस्जिद के बाहर एक कार आकर रुकी। इस दौरान गाड़ी से नीचे तो कोई नहीं उतरा, लेकिन गाड़ी के शीशे नीचे कर युवकों ने पहले गाली गलौज की और बाद में जय श्री राम के नारे लगाते हुए विशेष समुदाय के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे।

लोगों ने जब शोर सुना तो वह घर से बाहर निकले। जिसके बाद युवक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर एसीपी सतेंद्र कुमार सहित सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी ने मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गाड़ी की तलाश शुरू

मामले में एसीपी सतेंद्र कुमार दहिया का कहना है कि गाड़ी का नंबर आ गया है। गाड़ी रुकने की तो पुष्टि हो रही है, लेकिन नारेबाजी और गाली गलौज की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नंबर के आधार पर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही गाड़ी में मौजूद युवकों को काबू कर लिया जाएगा। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

#Gurugram #Newsधरमक #सथल #क #बहर #कर #लगए #जय #शर #रम #क #नर #Cars #Raised #Slogans #Jai #Shri #Ram #Religious #Place