You are currently viewing Haryana:मुख्यमंत्री ने पानीपत में की बड़ी घोषणाएं, भाजपा को 7s, कांग्रेस को थ्री-सी वाली पार्टी बताया – Haryana: Chief Minister Manohar Lal Made Big Announcements In Panipat

Haryana: Chief Minister Manohar Lal made big announcements in Panipat

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 1.80 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों की निजी और सरकारी कॉलेज की शिक्षा फ्री होगी। वहीं 1.80 से तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की बेटियों की आधी फीस माफ की जाएगी। इसका वहन सरकार की ओर से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को पानीपत के समालखा अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समालखा को नगर पालिका से नगर परिषद बनाने की भी घोषणा की। साथ ही डिकाडला गांव के नजदीक एचएसआईआईडीसी के माध्यम से उद्योगों के लिए 100 से 500 एकड़ जमीन लेकर इंडस्ट्री हब विकसित करने की घोषणा की। एक ओर जहां मुख्यमंत्री ने आमजन के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला, वहीं कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने भाजपा की सरकार को 7-स्टार यानी सात-एस की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि इन सेवन एस में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सेवा और सुशासन पर ध्यान दिया जा रहा है। दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस को थ्री-सी यानी करप्शन, क्राइम और कास्ट पॉलिटिकल वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि देश ने थ्री-सी वाली कांग्रेस को नकार दिया है।

उन्होंने हाल ही में हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। समालखा की जन आशीर्वाद रैली में स्थानीय विधायक पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि यहां विधायक ने गुरुग्राम में छोटी मोटी कंपनी बनाकर आशियाना देने के नाम पर लोगों के खून पसीने की कमाई को अपनी जेब में डाल लिया, जिसे भाजपा सरकार हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने क्षेत्रवाद की राजनीति को पीछे छोड़ हरियाणा-एक हरियाणवी एक का नारा दिया है और इस पर आगे बढ़ रही है। सरकार की ओर से 1.80 लाख रुपये आय तक के परिवारों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। अब निजी और सरकारी कॉलेजों में बेटियों की शिक्षा में निशुल्क की जाएगी। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, भाजपा नेता संजय छौक्कर, जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा मौजूद थे।

रैपिड मेट्रो ट्रेन का टेंडर जल्द

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने वर्षों से गन्नौर (सोनीपत) में 500 एकड़ जमीन लेकर छोड़ी थी। इस पर 5600 करोड़ रुपये खर्च कर अंतरराष्ट्रीय फल और सब्जी मंडी बनाई जा रही है। वहीं दिल्ली सराय काले खां से पानीपत तक रैपिड मेट्रो ट्रेन का जल्द टेंडर होने वाला है। इसको लेकर हरियाणा सरकार अपने हिस्से का पैसा जमा करा चुकी है। उन्होंने समालखा की फाउंड्री इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं के भी जल्द समाधान का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने ये भी की घोषणाएं

  • चुलकाना धाम के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपये देने की घोषणा
  • अग्रवाल समाज को 2012 में मिली जमीन के विवाद को जल्द सुलझाने का दिया भरोसा
  • समालखा में 50 बेड के सीएचसी को 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने की घोषणा
  • नागरिक अस्पताल से लघु सचिवालय तक जाने के लिए करीब चार किलोमीटर का लंबा रास्ता है, इस रास्ते के बीच में कुछ जमीन पड़ती है, जो लोग जमीन देने के लिए तैयार हैं, इस जमीन के मिल जाने पर लघु सचिवालय से अस्पताल तक का सीधा करीब एक किलोमीटर का रास्ता बनाया जाएगा

#Haryanaमखयमतर #न #पनपत #म #क #बड #घषणए #भजप #क #कगरस #क #थरस #वल #परट #बतय #Haryana #Chief #Minister #Manohar #Lal #Big #Announcements #Panipat