You are currently viewing Haryana: More Than Eight Thousand Farmers Of Punjab Camped In Rohtak, Preparing To March To Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

Haryana: More than eight thousand farmers of Punjab camped in Rohtak, preparing to march to Delhi

रोहतक अनाजमंडी में पहुंचे किसान।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच का रुख कर लिया है। इसी कड़ी में बुधवार रात हजारों की संख्या में किसान रोहतक नई अनाज मंडी परिसर पहुंचे। मंडी में रात करीब 10 बजे तक 150 से ज्यादा बसें, 40 ट्रक, 20 पिकअप व अन्य वाहनों में सवार होकर पहुंचे किसानों ने रात का डेरा मंडी परिसर में ही डाला। यहां रात के खाने की व्यवस्था भी खुद साथ लाए सामान से बनाई। किसान सभा ने उनका सहयोग किया।

बुधवार शाम को ही पंजाब से किसानों के जत्थे अनाज मंडी पहुंचना शुरू हो गए। रात 10 बजे तक करीब 8 हजार से ज्यादा किसान पहुंच चुके थे। इन किसानों की मानें तो करीब 30 हजार से ज्यादा किसान दिल्ली जाएंगे। रात यहां बिताकर अलसुबह करीब 3 बजे दिल्ली की ओर रवानगी लेंगे।

किसानों इस इतने बड़े काफिले को देखकर प्रशासन ही नहीं, खुफिया विभाग भी चिंतित है। फिलहाल मंडी में शेड के नीचे किसानों ने अपना डेरा डाला हुआ है। मंडी के अलावा सांपला व टिटौली में भी बड़ी संख्या में पंजाब के किसान पहुंच चुके हैं।

पंजाब से पहुंचे किसान प्रभजोत, अमनदीप, मंदीप, सतबीर समेत अन्य का कहना है कि वह किसान मजदूर महापंचायत में जरूर पहुंचेंगे। उसमें सभी किसान अपनी मांगों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे, ताकि मांगों पर सरकार सहमति बना सकें। वह सरकार से भीख नहीं मांग रहे हैं, वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। पीछे से अन्य जिलों से भी जत्थे दिल्ली जाने के लिए चले हुए हैं, जोकि रोहतक मंडी में ही ठहरेंगे और दिल्ली के लिए पहुंचेंगे।

किसान सभा की ठहराव की अनुमति को सचिव ने नकारा

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रधान प्रीत सिंह पंजाब से आ रहे किसानों के जत्थों को शेड के नीचे रोकने के लिए मंडी के सचिव देवेंद्र ढुल के पास अनुमति पत्र लेकर गए। सचिव ने पत्र पर रुकने का आदेश देने से इन्कार कर दिया। आने वाली फसल के लिए किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए यह फैसला लिया गया। इसके बावजूद किसान मंडी की पांच शेड के नीचे रुके हैं। वहीं रान्को खुद खाना बनाया।

अखिल भारतीय किसान सभा भी जत्थों के साथ पहुंचेगी दिल्ली

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रधान प्रीत सिंह का कहना है कि वह भी जत्थे के साथ आगे की तरफ बढ़ेंगे। किसानों के आने से पहले मंडी में पूरी व्यवस्था की हुई है, ताकि किसानों को रुकने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वीरवार सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली में विशाल किसान मजदूर महापंचायत हो रही है, जिसमें देशभर से किसान शामिल होंगे।

#Haryana #Thousand #Farmers #Punjab #Camped #Rohtak #Preparing #March #Delhi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live