You are currently viewing Health Tips:  आपके भी पैरों में हो गए है छाले तो अपनाए ये टिप्स, मिलेगा फायदा

इंटरेनट डेस्क। कई बार हम शूज खरीद कर लाते है और वो हल्के टाइट आ जाते है तो हम उन्हें पहन लेते है। लेकिन कई बार उनके कारण पैरों में पीछे की साइड छाले भी हो जाते है। ऐसे में इनसे हमे कई परेशानी होती है। लेकिन आज जानते है इनका उपचार।

एलोवेरा जेल
आपके पैरों में जब भी छाले हो जाए तो आप एलोवेरा जेल लगा ले। इसमें सूदिंग और हीलिंग गुण पाए जाते हैं। ये दर्द को कम करने में आपको फायदा दिलाएगी। अगर आप ताजा एलोवेरा जेल सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएं तो आपको जल्द ही फायदा मिलेगा।

नीम और हल्दी
इसके अलावा आप नीम और हल्दी भी लगा सकते है। इसमें एंटी-बैक्टिरीयल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण पाए जाते हैं। जो आपको फायदा देते है। ऐसे में शू की वजह से हुए छाले आपको फायदा भी देते है। इसके लिए नीम पाउडर और हल्दी पाउडर को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाए।

pc-nari.punjabkesari.in

#Health #Tips #आपक #भ #पर #म #ह #गए #ह #छल #त #अपनए #य #टपस #मलग #फयद