You are currently viewing Health Tips:  छोटी छोटी बीमारियों में बड़े ही काम की चीज है तुलसी

इंटरनेट डेस्क। तुलसी का पौधा आपको भारत के लगभग हर घर में मिल जाएगा। इसका जितना धार्मिक महत्व है इसका उतना ही फायदा आपके स्वास्थ्य में भी है। ऐसे में ये आपकी छोटी मोटी बीमारियों में आपको कई फायदे देता है। आइए जानते हैं तुलसी और उसके पत्तों के फायदों के बारे में।

तुलसी के फायदे
तुलसी विटामिन का एक अच्छा सोर्स है। इसके इस्तेमाल से आंखों की रोशनी, स्किन शाइनी और बालों की ग्रोथ अच्छी होता है।
साइनसाइटिस या पीनसरोग में लाभदायक है
कान के दर्द में लाभदायक है
पथरी, दांत दर्द और खांसी में भी फायदेमंद है
तुलसी के अन्य फायदे जानते है
दिमाग के लिए फायदेमंद होती है
सिर दर्द में अराम देती है

तुलसी किचन में भी आती है काम
इसका उपयोग खासतौर पर चाय का फ्लेवर बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल काढ़ा बनाने में भी होता है।

pc-housing.com

#Health #Tips #छट #छट #बमरय #म #बड़ #ह #कम #क #चज #ह #तलस